0*भव्य व आकर्षक स्वरूप लेगा मंदिर परिसर।*
0*छह दशक पुराने हनुमान मंदिर नवनिर्माण की भक्तों ने रखी आधारशीला।*
सूरजपुर। रंगमंच प्रांगण स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के नवनिर्माण व कायाकल्प की आधारशीला बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्यजनों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रखी गई। इस दौरान बड़े बुजुर्गों सहित भक्तजनों ने पूजा-अर्चना करते हुए बजरंग बली के जयघोष के साथ पुर्ननिर्माण के लिए पहला फावड़ा चलाकर मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। आचार्य पंडित राम सुवन त्रिपाठी व अजय कुमार त्रिपाठी पप्पू महाराज के साथ ब्राम्हण देवताओं ने पूजा-अर्चना कर देवताओं का आह्वान किया और भूमि पूजन के पावन समय पर मंदिर के कार्य को प्रारंभ करने की शुरूआत कराई। इसके पूर्व सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिर परिसर में लगा हुआ था। पिछले एक माह से मंदिर निर्माण के लिए विभिन्न स्तरों पर पहल प्रारंभ थी। आर्किटेक शिव अग्रवाल व उनकी टीम के द्वारा कई चरणों में निरीक्षण के उपरांत मंदिर के नक्शे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री हनुमान मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख राजेश अग्रवाल व विकास अग्रवाल ने बताया कि लगभग 60 वर्ष पूर्व निर्मित मंदिर को अब और भव्य व आकर्षक स्वरूप प्रदान किए जाने का संयोग बना है। भक्तों के द्वारा खुले कंठ से सामग्री व सहयोग राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि लगभग अनुमानित 20 लाख रूपए की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण होगा। इसके साथ ही एक कक्ष का भी निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। मंदिर से जुड़े भक्तों के द्वारा मंदिर निर्माण को लेकर उत्साहपूर्व वातावरण में पूजा-अर्चना कर पवित्र संकल्प लेते हुए आधारशीला रखी गई है। इस दौरान बैजनाथ अग्रवाल, नपा अध्यक्ष केके अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, हरिदास अग्रवाल, अमृतलाल गर्ग, रविशंकर मिश्रा, चन्द्रदत्त कौशिक, राजेन्द्र तायल, रमेश रोहिल्ला, सुभाष जिंदिया, राजेश अग्रवाल, सुभाष तायल, रमेश अग्रवाल सुनील अग्रवाल, प्रवेश गोयल, दीपक गोयल, राजेश मित्तल, मनोज सोनी,विजय मित्तल, सोनू अग्रवाल, नारायण बंसल, बजरंग गर्ग, पुन्नूलाल गोयल, हिमांशु तायल, संजय डोसी, अजय अग्रवाल, विरेन्द्र बंसल, पवन साहू, अमित तायल, परमेश्वर राजवाड़े, शैलेष गोयल, बंटी जिंदिया, रमेश अग्रवाल, बसंत जायसवाल, प्रमोद चक्रधारी सहित अमित महाराज, शिवम महाराज, दिनेश मिश्रा व श्री हनुमान मंदिर से जुड़े ब्राम्हण देवता उपस्थित थे। आधारशीला भूमि पूजन समारोह के उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण कर निर्माण के संकल्प को दोहराते हुए हनुमान जन्मोत्सव के पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने के संबंध में निर्माण समिति ने अवगत कराया।
बाक्स :
*धर्मचंद अग्रवाल ने दी भूमि की स्वीकृति*
श्री हनुमान मंदिर निर्माण में थोड़ी भूमि की आ रही दिक्कतों पर धर्मचंद अग्रवाल, अतुल अग्रवाल व अंकित अग्रवाल ने मंदिर से सटी उनकी भूमि का कुछ हिस्सा मंदिर निर्माण में देकर मंदिर परिसर को व्यवस्थित करने की भी स्वीकृति दी है। जिस पर मंदिर निर्माण समिति व मारूती सेवा समिति ने धर्मचंद अग्रवाल एवं उनके परिजनों के प्रति आभार व्यक्त कर उन्हें साधुवाद दिया है।