सूरजपुर। जनपद पंचायत रामानुजनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर निवासी दिलकेश्वर साहू के यहाँ आग लगने की जानकारी मिलने पर प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी द्वारा मोके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले और तत्काल अनुभागीय अधिकारी अजय मोडियम, तहसीलदार सूर्यकांत साय रामानुजनगर को मोके पर बुलाकर विधायक श्री मराबी के द्वारा अवगत कराया,और इस जायजा लेकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए बताया जा रहा है की सोनपुर निवासी दिलकेश्वर साहू के द्वारा पुराने घर में करीब 100 बोरी धान मिशाई कर रखा गया था। साथ साथ खेत से लाकर पुवाल सहित धान आँगन में रखा गया था। जिसमे शरारती तत्वों के लोगों द्वारा आधीरात को आग लगया ने की खबर मिली जब तक आग पुरा फैल गया था जिसको बुझा पाना संभव नही था जिसमे 5 मवेशी जलने से मौत हो गई। जिसमे विधायक श्री मराबी तत्काल घटना स्थल पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले को और हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।