0*वन विभाग के टीम ने एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार जप्त किया वाहन*
डाँड़गांव। वन विभाग उदयपुर सर्किट डाँड़गांव के द्वारा रात्रि में अवैध चिरान परिवहन करते हुए वाहन क्रमांकcg 15 AD 0824 टाटा मैक्समेमो वहाँ 7 नग अवैध चिरान रात्री 8 बजे दौलतपुर रोड़ पर वन विभाग की टीम घेरा बंदी कर जप्त किया गया। तस्कर एवं वाहन चालक रात्रि का फायदा उठाकर कर गाड़ी छोड़ फरार हो गया।मुखविर से डाँड़गांव सर्किट प्रभारी को रात्रि में अवैध लकड़ी तस्करी होने की सूचना मिली थी।जिस पर वन विभाग के टीम ने रात्रि में घेरा बंदी कर वाहन सहित चिरान जप्त किया।वन विभाग उदयपुर द्वारा एक सप्ताह के अंदर रेंज के भीतर अलग अलग जगहों में 3 वाहन सहित चिरान जप्त किया है।उसके बावजूद भी तस्कर लकड़ी तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं।फिर हाल वन विभाग की टीम तस्करों को पकड़ने में लगातार सफलता प्राप्त की है।टीम में प्रमुख रूप से अशोक कुमार सिंह वन पाल, चंद्रभान सिंह वन पाल ,विष्णु सिंह ,अमरनाथ राजवाड़े, शाहिद कपूर एवं टीम उपस्थित रही