*नीतू सिंह यादव राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*नीतू सिंह यादव राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित।*




बसंत यादव 

डाँड़गांव। सरगुजा छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 52 उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्यपाल के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया, उसमें सरगुजा जिला से वर्ष 2022 में *मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षाश्री* से सम्मानित व्याख्याता श्रीमती नीतू यादव स्वामी आत्मानंद उक्तकृष्ट विद्यालय केशवपुर अंबिकापुर की शिक्षिका को शिक्षाविद् डाॅ.राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024 में राज्यपाल शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया गया । सरगुजा जिला के लिए एक खुशी एवं गौरवान्वित करने वाली बात है कि नीतू यादव शिक्षकीय कार्य का शुभारंभ शिक्षक पंचायत के पद को सृजित करते हुए 21 जून 2006 से पूरी कर्तव्य निष्ठा से व कर्मठता व ईमानदारी का परिचय देते हुए शिक्षकीय जीवन का सेवा शुरूआत किया। 2014 में व्याख्याता रसायन पद पर पदोन्नति होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदारी ,लुण्ड्रा ब्लॉक में ज्वाइनिंग लिया । इस तरह से 19 वर्षों के कार्यकाल में विद्यार्थियों के प्रति समर्पण का भाव जागृत रखते हुए आज के परिवेश अनुसार बच्चों के दशा एवं दिशा को सँवारने, सहजेने उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को उकेरने व पल्लवित करने का जो अथक प्रयास अपने सच्चे मन, लगन, सहानुभूति, संघर्ष, परिश्रम व आत्म विश्वास के साथ किया है; निश्चित ही समाज के लिए अनुकरणीय व अनुठी पहल रहा है। उन्होंने विषयाधारित संज्ञानात्मक क्षेत्र के साथ ही साथ सह-संज्ञानात्मक क्षेत्र के हरेक गतिविधियों को सहजता के साथ कराने का अनुपम पहचान सृजित किया है। वह उनके त्याग, तपस्या, संघर्ष व कठिन परिश्रम का प्रतिफल है निश्चित रूप से अतुलनीय व उत्कृष्ट योगदान दिया है।



छ.ग. शासन की विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं को क्रियान्वित करने एवं पूर्ण दायित्वों को निर्वहन करने में अहम भूमिका निभाते हुए वर्तमान में सेजेस,केशवपुर में बालिका शिक्षा ,शाला प्रवेशोत्सव के तहत शून्य प्रतिशत शाला त्यागी, बच्चों के दर्ज संख्या में उत्तरोतर वृद्धि एवं अच्छा परीक्षाफल परिणाम, महिला उन्मुखीकरण कार्यक्रम, स्वास्थ्य प्रशिक्षण,आई सी टी प्रशिक्षण , महिला उन्मुखीकरण, पुस्तक वाचन, शैक्षिक खेलकूद योग एवं व्यायाम प्रशिक्षण एवं सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन के तहत विज्ञान जैसे मुख्य विषय पर मॉडल ,वीरगाथा में सफल,राज्य कला उत्सव में बच्चे राज्य स्तर पर चयनित,राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार में चयनित विशेष उल्लेखनीय कार्य कर गौरवान्वित करने में भूमिका का निर्वहन किया है।


इसके अतिरिक्त शाला की साज-सज्जा ,सजावट कार्य, बागवानी कार्य, कीचन गार्डन, राष्ट्रीय एकता को सुदृढीकरण करने हेतु जन-जागरूकता रैली का आयोजन, देश के महान विभूतियों के जयंती व पुण्य तिथि समारोह पर विविध रंगारंग कार्यक्रम जैसे:- वाद-विवाद, कविता वाचन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,निबंध लेखन, सेमीनार, चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करना, युवा कैरिअर निर्माण गाइडेंस प्रशिक्षण कार्यशाला, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विविध विधाओं में मार्गदर्शन का कार्य एवं प्रश्नोत्तरी ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का सफल आयोजन, पर्यावरण संरक्षण पर सामुदायिक सहभागिता, इंस्पायर अवार्ड विज्ञान मॉडल का चयन , कबाड़ से जुगाड, वृक्षारोपण कार्य, निर्धन असहाय, दिव्यांग व आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निःशुल्क गणवेश, तथा कोरोनाकाल के समय क्वारेंटाइन सेन्टर में कोरोना मरीजों को निःशुल्क फल-सब्जी, खाद्य पदार्थ, राशन सामान, सेनेटाइजर, नोज-मास्क, हैण्ड-वॉश लिक्वड का निःशुल्क वितरण मानव कल्याणार्थ कार्य किया गया।

कोराना जैसे महामारी के रोकथाम व नियंत्रण की दृष्टिगत रखते हुए पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत नव-प्रवेशी बच्चों के घर पहुंच सेवा देकर दाखिला दिलाना, ऑनलाइन तथा ऑफलाइन अध्ययन-अध्यापन कार्य हेतु समर्पण भाव, सुरगुजिया भाषा में पॉडकास्ट का निर्माण, उपचारात्मक शिक्षण में विशेष योगदान देने सफलीभूत रहे हैं ।



इस तरह से नीतू यादव जी शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक, आध्यात्मिक व विविध क्षेत्रों में अपने मेहनत के बल पर एवं शिक्षकों के सहयोग से तथा विद्यार्थियों के प्रति समर्पण व निष्ठा भाव के साथ पूरी ऊर्जा व ताकत के साथ कसौटी पर खरा उतरें । सरकारी तथा गैर सरकारी संस्था एवं विभिन्न पंजीकृत प्रतिष्ठित संस्थानों व मंचों से सम्मानित, अलंकृत व उपाधि से नवाजी जा चुकी हैं। छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्रियों के कर कमलो द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा क्षेत्रों में ज्ञान पुंज से आलोकित करने व विचारों को पल्ल्वित करने वाले, उल्लेखनीय व सराहनीय योगदान में सहभागिता का परिचय व शिक्षा जगत में बच्चों के भावी जीवन को गढ़ने, तराशने व सँवारने वाले विभिन्न क्षेत्रों में दशा व दिशा का निर्धारण कर मार्गदर्शक के रूप में कार्य करने वाले ऐसे बहु-आयामी प्रतिमा के व्यक्तित्व की धनी नीतू यादव (रसायन) सेजेस,केशवपुर,जिला सरगुजा को छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें विशिष्ट प्रतिभा सम्पन्न शिक्षक के रूप में उत्कृष्ट कार्य हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्य के महामहिम रमेन डेका , कार्यक्रम मुख्य अतिथि एवं राज्य के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अध्यक्षता एवं सिद्धार्थ कोमल परदेशी सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के करकमलों द्वारा *राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2024* हेतु समाज की बहुमूल्य समाज सेवा एवं श्रीमती यादव जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजधानी रायपुर में राजभवन के दरबार हॉल में सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस के पावन अवसर पर शिक्षक दिवस 5 सितम्बर 2024 को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया ।

इसकी उपलब्धि के खुशी में हर्ष व्यक्त करते हुए सरगुजा जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा,आर.एम.एस.ए. अधिकारी l रमेश सिंह , रवि शंकर पांडेय, भरत अग्रवाल , शाला के प्राचार्य संतोष कुमार साहू एवम समस्त शिक्षकगण, समस्त शाला परिवार एवम शिक्षिका के परिवार के सभी लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश संप्रेषित किये।

"
"