0*मैं आपका बेटा हूं, भाई हूं, लड़का हूं, आप मुझे बताए क्या समस्या है - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री।*
एमसीबी/खड़गवां। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल खड़गवां जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर पंचायत में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और गांव के विकास में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने विंदुवार समस्याओं को बताने अपील की।
विदित हो कि मंत्री जी का काफिला विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिवपुर, कौड़ी मार, उधनापुर, जड़हरी, मेरो, मुकुंदपुर, कदरेवा और आमाडांड पंचायत पहुंचा। दौरा कार्यक्रम अंतर्गत जहा कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने माता बहनों को तीज की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किये वही पंचायत में उपस्थित ग्रामीणों ने अपने मंत्री का जोरदार डोल, नगाड़ा और पटाखों से स्वागत किया। विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्रामीण व मंत्री की चर्चा में रोजमर्रा की जरूरत, बिजली, पानी, सड़क सहित सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ के विषय में आवश्यक जानकारी ली गई। स्वास्थ्य मंत्री ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बोले कि मैं आपका बेटा हूं, भाई हूं, लड़का हूं, आप मुझे बताएं क्या समस्या है उन सभी समस्याओं को दूर मैं करूंगा, साथ ही जनपद पंचायत के सीईओ से कहां की गांव में किसी भी प्रकार से विकास रुकना नहीं चाहिए ।गांव में सारी सुविधाएं गांव वालों को मिलनी चाहिए। आगे कहा कि आप मुझे बताएं आपके गांव में क्या होना चाहिए उसे पूरा मैं करूंगा ।
वही मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मीडिया से बात करते हुए बताया कि खड़गंवा ग्रामीण क्षेत्र का आज मेरा दौर था मुख्य रूप से जो समस्याएं आ रही हैं, वन अधिकार पत्र की समस्या है। इसके लिए मैनें तहसीलदार को निर्देशित किया है और जो प्रधानमंत्री किसान केवाईसी है वह नहीं हो पा रहा है उसके लिए भी मैंने कलेक्टर एमसीबी को कहा है, और किसी प्रकार की कोई समस्या तो अभी तक नहीं आ रही है। इस क्षेत्र ने विधायक के रूप में मुझे चुनकर भेजा है इसलिए मेरा कर्तव्य है कि विधायक के रूप में क्षेत्र की बातों को सुनू और उनकी जो मांग है उसे पूरा करने का प्रयास करूं, उनकी जो समस्याएं हैं उनको सुनू। इसके बाद मंत्री के रूप में जो दोहरी जिम्मेदारी मुझे मिला है उसे मैं प्रदेश के हित के लिए पूरा करूं। उक्त बैठक चर्चा में जनपद सीईओ, मेडिकल की टीम, विभिन्न पंचायत के सरपंच, सचिव, कोटवार, स्कूल के शिक्षक, बच्चे और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।