बिहारपुर। शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर के प्राचार्य जे आर पैकरा के मार्गदर्शन में एवं रेड क्रॉस और आईक्यूएसी प्रभारी ,सहायक प्राध्यापक धीरेंद्र कुमार जायसवाल के अध्यक्षता और संचालन में छात्र-छात्राओं के संपूर्ण सहभागिता से शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती देवी और सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई , तत्पश्चात छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षकों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया , कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्र-छात्राओं को आशीष वचन के रूप में धीरेंद्र कुमार जायसवाल जी के द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस की महता को बताते हुए हम सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का देश के प्रति क्या भूमिका और कर्तव्य होनी चाहिए उसके बारे में बताया गया, इसी कड़ी में सभी शिक्षकों के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए साथ ही साथ छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, कई छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर अपने विचार व्यक्त किया गया ,मंच का संचालन पूरी तरह से छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया , इस कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षक और अन्य कर्मचारी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।