सूरजपुर। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पचिरा में आई०पी०एल० की तर्ज में पी०पी०एल० - 7 (पचिरा प्रीमियर लीग 2024 सीजन 7) टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 14/09/2024 से किया जा रहा है। जिसमें डेड़ लाख ईनाम राशि की इस क्रिकेट प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिले के 150 क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है, जिनको आई०पी०एल० की तर्ज में नीलामी प्रक्रिया से 10 टीमों के द्वारा खरीदा गया है। प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें है जो इस प्रकार है, स्पार्टन वारियर्स पचिरा, पचिरा वारियर्स, डेयर डेविल बड़कापारा, इनक्रेडिबल बड़कापारा, सूरजपुर फाइटर्स, कार्तिक 11 विश्रामपुर, स्काई 11 परशुरामपुर, फ्लाइंग ईगल, अबुल फाइटर्स, के०सी०सी० कुरूआं । आई०पी०एल० की तर्ज में सरगुजा संभाग का यह पहला क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसकी लोकप्रियता हर वर्ष बढ़ती जा रही है।