* रेंड नदी में बहा 40 वर्षीय अधेड़ का शव हुआ बरामद।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

* रेंड नदी में बहा 40 वर्षीय अधेड़ का शव हुआ बरामद।*

 




बसंत यादव 

डाँड़गांव। उदयपुर सरगुजा जिले के उदयपुर के केदमा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मतरिंगा के मुसरडांड में रेंड नदी में 26/09/2024 को दोपहर 12:00 नदी पार करते वक्त अपनी पत्नी व बूढ़ा बाबा के सामने से हरक लाल मझवार निवासी मतरिंगा बाढ़ में बह गया था जिसका शव मिला है।


जानकारी के लिए बता दें कि उदयपुर थाना के खेत में चौकी के एएसआई चौकी लाल राज के नेतृत्व में पुलिस नदी के किनारो पर उसकी तलाश कर रही थी देर रात शव के तलाश के दौरान घटनास्थल से लगभग कुछ मीटर की दूरी पर नदी के किनारे पानी कम होने पर लाश मिट्टी और पत्थर में फंसा हुआ मिला ,पानी के तेज बहाव की वजह से लाश को किनारे लाने सीएससी उदयपुर तथा उसे घर पहुचाने में काफी मस्कट का सामना करना पड़ा।


बारिश के वजह से कई कठिनाइयों का सामना करते हुए करीब रात 8:00 बजे पुलिस ने शव बरामद कर लिया पानी कम होने के बाद रात को लाश को घर भिजवाया गया शुक्रवार को पंचनामा पश्चात लाश सीएससी उदयपुर रवाना किया गया पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया पूरी कार्यवाही में केदमा चौकी के प्रधान आरक्षक अथनश तिर्की आरक्षक सियेंबर जोधन गंजाधर सरपंच गांडा राम संजय आलम काशी इत्यादि लोग खोजने तथा लाश को बरामद करने तक में विशेष योगदान रहा।

"
"