0*जनसमस्या निवारण शिविर में मिले 25 आवेदन*
सूरजपुर। नगरपालिका परिषद् सूरजपुर द्वारा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक संचालित नगर सुराज अभियान के तहत जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन वार्ड क्र0-07 एवं 08 में किया गया। जिसमें मांग एवं समस्या पर आधारित 25 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में नगरपालिका अध्यक्ष के.के अग्रवाल, उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता एवं सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान ने लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण की पहल की।
नगर के वार्ड क्र0-07 एवं 08 मे आयोजित शिविर में 25 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें वार्ड क्र0-07 में निर्मित नपा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की टपक रही छत की मरम्मत का कार्य, सड़कों की हाहल जर्जर को बनवाने एवं स्ट्रीट लाईट के साथ-साथ विभिन्न मूलभूत सुविधाओं के विस्तार से संबंधित आवेदन शामिल हैं। शिविर के दौरान राशन कार्ड की आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया।
इस शिविर में नपा उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद व सीएमओ नें बांटे राशन कार्ड
शिविर निरीक्षण में पहुंचे नपाध्यक्ष के.के अग्रवाल ने लोगों की समस्या सुनी और राशन कार्ड से वंचित हित ग्राहियों का मौके पर ही राशन कार्ड बनवा कर वितरित किया। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवेश गोयल, पार्षद गैबीनाथ साहू, एसडीओ बसंत जायसवाल, राजेश राम, उपयंत्री अर्चना गुप्ता, राजस्व प्रभारी एमएल गहरवरिया, सीएस जायसवाल, उर्मिला सिंह, जितेन्द्र साहू, निरंजन राजवाड़े, संगीता सोनी, राजकुमार सोनी, गोपाल चक्रधारी, दिनेश साहू के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत स्थानीय गणमान्य नागरिक व आवेदक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।