*भवंरखोह में हुआ संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा सम्मेलन का आयोजन।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*भवंरखोह में हुआ संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा सम्मेलन का आयोजन।*

 




ओड़गी।  जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत संकुल केन्द्र भवंरखोह में मंगलवार को पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने तथा बच्चों में भविष्य की संभावनाओं का आंकलन कर पालको के साथ समन्वय साधते हुए सयुक्त रूप से परिणामोन्मुखी प्रयास करने हेतु संकुल स्तरीय शिक्षक - पालक मेगा सम्मेलन का आयोजन किया गया. बैठक में संकुल के अंतर्गत संचालित शासकीय विद्यालय (चपदा , आनंदपुर , भवंरखोह, मुरमापारा,आवराडाड़, सेमर खुर्द) के पालक व शिक्षक गण उपस्थिति हुए. 


*बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा*


बैठक में स्कूल की सभी गतिविधियों जैसे बच्चो ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चो की अकादमिक प्रगति, पुस्तक उपलब्धता, बस्ता रहित शनिवार, स्वास्थ्य परीक्षण, जाति, आय / निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोजन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा, विभागीय योजनाओ की जानकारी एवं विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच पति शुकुल सिंह ने पालकों से आह्वान किया कि बच्चों की प्रतिदिन की गतिविधियों के बारे में बच्चों से चर्चा करें तथा पढ़ाई हेतु प्रोत्साहित करें . इसी कड़ी में भाजयुमो मंडल ओड़गी मीडिया प्रभारी प्रियंशु यादव कहा कि पालकों को बच्चों के स्कूली दिनचर्या के साथ साथ बच्चों के लिए शासन की सभी योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक हैं . जिला नोडल अधिकारी एमएस सोनवानी के द्वारा पालको को बच्चों के प्रति जागृत रहने के लिए कहा गया.साथ ही प्रतिदिन अपने बच्चों को स्कूल भेजें.इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक रामदेव राम पैकरा, पुष्पचंद दुबे, शिवरतन रक्सेल, असली कुमार सिदार, लक्ष्मण, अनुकंपा, लक्ष्मी, देवलाल, अश्विनी, सुरेश, आशा, बिजेंद्र, फुलबस, प्रहलाद रामप्रसाद, लालचंद, सहदेव, गणेश, नरेंद्र, समेत भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं व पालक गण उपस्थित रहें.

"
"