0*सूरजपुर जिला नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार ध्रुव हुए शामिल*
सूरजपुर। लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन में आशुतोष चावरे राज्य नोडल अधिकारी, उप संचालक व हरीश वरु सहायक राज्य नोडल अधिकारी, सहायक संचालक के नेतृत्व में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल के आदेशानुसार जिला नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार ध्रुव शामिल हुए। जिसमें जिले में इंस्पायर अवार्ड मानक योजनांतर्गत ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई। इस योजना के अंतर्गत राज्य भर के प्रत्येक पूर्व माध्यमिक शाला, हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के पांच- पांच उत्कृष्ट छात्रों के आइडिया को लेकर इंस्पायर अवार्ड के पोर्टल में जाकर ऑनलाइन पंजीयन करना है। इसके लिए सभी जिलों में पत्र जारी कर नियत समय में ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण करने कहा गया है। इस कार्यक्रम में तेजी लाने और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने डीपीआई में जिला नोडल अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई।
बता दें कि इंस्पायर पुरुस्कार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा परिकल्पित और विकसित प्रमुख कार्यक्रमों में एक है इसका उद्देश्य विज्ञान और तकनीकी पर आधारित स्कूली बच्चों के मौलिक विचारों को इंस्पायर अवार्ड्स-मानक, नवप्रवर्तन (इनोवेशन) और रचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। इसके लिए राज्यभर के शासकीय/अशासकीय/ अनुदान प्राप्त मिडिल से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल तक के प्रत्येक विद्यालय से पांच छात्रों का ऑनलाइन पंजीयन किया जाना है। जिसके लिए 31 सितंबर तक का समय है जिसे समय से पहले पूर्ण करने लोक शिक्षण संचालनालय में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के नोडल अधिकारियों की कार्यशाला हुई। इस कार्यशाला में राज्य नोडल व उप संचालक आशुतोष चावरे ने सभी जिला नोडल अधिकारियों को कहा कि हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक्शन मोड पर कार्य करते हुए सभी स्कूलों से शत प्रतिशत पंजीयन व बच्चों में नवीन आइडिया विकसित करते हुए उनके आइडिया को पोर्टल पर अपलोड कराना है ताकि उनका आइडिया देश के परिवर्तन में काम आए। आगे अपने जिले के सभी संबंधित अधिकारियों व शिक्षकों से मिलकर इस कार्य को समय रहते पूर्ण कराने की बात कही। एनआईएस से छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रांजना रितपर्णा के द्वारा पोर्टल में ऑनलाइन कैसे करें इसकी पूर्ण जानकारी सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा करते हुए इंस्पायर अवार्ड मानक में राज्य को बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश में उत्कृष्ट स्थान पर कैसे लाएं इसकी जानकारी दी गई। सूरजपुर जिला नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने इस कार्यशाला में सूरजपुर जिले के प्रोग्रेस रिपोर्ट व ऑनलाईन पंजीयन सहित अन्य जानकारी दी। उन्होंने बताया सूरजपुर जिला अभी तक ऑनलाइन पंजीयन के मामले में राज्य में तीसरे स्थान पर है और शेष लक्ष्य को समय से पहले पूर्ण कर लेने की बात कही। इस कार्यक्रम में कक्ष प्रभारी पूजा रैकवार सहित समस्त जिले से नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।