एमसीबी। एमसीबी वन मंडल का मामला सूत्र फिर से अपने पद का दुरुपयोग कर रहे सीसीएफ महोदय मामला केल्हारी रेंज का है एमसीबी में एक बार फिर डिप्टी रेंजर को दिया जा रहा प्रभार जबकि मनेंद्रगढ़ वन मंडल में अभी भी है रेंजर मौजूद पूर्व पीसीसीएफ द्वारा कहा गया था पूरे छत्तीसगढ़ में रेंजर होंगे प्रभार में हाल में ही जसपुर का एक मामला सामने आया जसपुर कुनकुरी का रेंजर जिसका दो से तीन महीना बचा रिटायरमेंट उसे भेजा गया चिरमिरी वन परिक्षेत्र में सिस्टम से हटकर किया जा रहा काम।