0*ग्रामीणों ने पटवारी पर पैसे मांगने और काम में अनावश्यक विलंब करने के लगाए गंभीर आरोप।*
सुरजपुर/प्रतापपुर। जिले के तहसील प्रतापपुर और उपतहसील जरही अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामनगर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने पटवारी हल्का नंबर 36 के पटवारी दीपिका रोशनी एक्का पर कार्य के एवज में अवैध रूप से पैसे मांगने और पैसे न देने पर काम में अड़चन डालने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्टर सूरजपुर से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि श्रीमती एक्का के कार्यभार संभालने के बाद से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत श्यामनगर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कृषि संबंधी कार्यों जैसे सीमांकन, बंटवारा, नक्शा दुरुस्ती में पटवारी द्वारा अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इन कार्यों के एवज में उनसे पैसे मांगे जाते हैं।
ग्राम पंचायत श्यामनगर में कार्यरत पटवारी दीपिका रोशनी एक्का के मनमानी करतूतों से हल्का के ग्रामीण किसान काफी परेशान, पीडित एवं क्षुब्ध हैं। क्योंकि इनके द्वारा किसी भी कार्य के बदले मनचाही शुल्क कम से कम पांच हजार से लेकर पचास हजार रूपए तक की मांग की जाती है और शुल्क अग्रिम लेकर ही सम्बन्धित का कार्य किया जाता है वही शुल्क के अभाव में कार्य ही नहीं किया जाता।
ग्राम पंचायत श्यामनगर के पटवारी अधिकांश तह मुख्यालय में उपस्थित नहीं रहती, जरुरतमंद के बुलाए जाने एवं शुक्ल अदायगी के बाद ही मुख्यालय (हल्का) में आती हैं। हल्का में उपस्थित नहीं रहने एवं मनचाही शुल्क की वसूली के कारण इनकी हल्का ग्राम पंचायत श्यामनगर एवं सकलपुर की जनता काफी पीडित, शोषित एवं परेशान हैं।
पटवारी हल्का नंबर 36 श्यामनगर ग्राम पंचायत के पटवारी दीपिका रोशनी एकता से पक्ष लिया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह शिकायत सिर्फ राजनीतिक उद्देश्य से किया गया है जहां नेताओं से मेरा नहीं बन पाया और मेरे लिए शिकायत किया गया है मुझसे दिक्कत सिर्फ तमोर पारा के लोगों को है वहा एक नेताजी है जिनका काम होना था लेकिन तहसील से रुका हुआ है लेकिन टारगेट मुझे बनाया जा रहा की मै काम नहीं करती हु जो सारा सर गलत है और सारे काम मेरे द्वारा किया जा रहा है किसी का काम नहीं रुक रहा है सभी काम हो रहा है।
इस संबंध में जब नायब तहसीलदार जरही तेजू यादव से फोन पर पक्ष लेना चाहा तो उनके द्वारा बोला गया की श्यामनगर को रहने दीजिए और आज सुनवाई व मीटिंग होने के कारण इस मामले में मै कुछ नहीं बोल पाऊंगा।