बसंत यादव डाँड़गांव। उदयपुर के विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में माननीय विधायक राजेश अग्रवाल ने सभी शिक्षको और बच्चो को नए स्कूल सत्र की बधाई दी और शिक्षको को बच्चो के हित के लिए मन से कार्य करने को कहा श्री अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक ही बच्चो के भविष्य निर्माता है वो मिट्टी से कच्चे घड़े फिर पक्का घड़ा बनाकर उनका भविष्य उज्जल बना सकते है प्राइमरी और मिडिल के शिक्षको को बच्चो को शिक्षा के साथ साथ खेल ,संगीत नाटक और नृत्य भी सिखाए साथ ही हाई स्कूल के शिक्षको को बच्चो की रुचि के अनुरूप विषय चयन कर उनको पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए कहा।जुलाई माह में हर स्कूल में वृक्षारोपण अभियान चलाकर वृक्ष लगाने को कहा साथ ही उसकी देखभाल कर वृक्ष बनने तक उसका ख्याल रखने की अपील किए ,उसके पहले नवप्रवेशी बच्चो को टीका और मिठाई खिला कर उनका प्रवेश कराया गया ,बच्चो को ड्रेस और पुस्तक दिया गया।कार्यक्रम के शुरुवात में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई । अंत में आए अतिथियो के द्वारा स्कूल प्रांगण में,पौधा रोपण किया गया ।इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष भोजवन्ती सिंह ने बच्चो को नियमित स्कूल आने की शिक्षको को बधाई दी जिनके कारण उदयपुर का नाम आगे आ रहा ।कार्यक्रम में ब्लॉक उदयपुर के बोर्ड परीक्षा में 10 वी और 12 वी के टॉप तीन बच्चो को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया 12 वी ने नीतीश यादव 83.80%पहला स्थान उच्चतर मा शाला उदयपुर , ऋचा दास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर 83%द्वितीय स्थान आंचल पैकरा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर82.8 % के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया था, उसी प्रकार 10 वी में श्रृष्टि श्रीवास्तव 96%स्वामी आत्मानंद स्कूल उदयपुर पहला ,काजल रजवाड़े 90% कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर दूसरा और अनुष्का सिंह 87.33% स्वामी आत्मानंद स्कूल उदयपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था।खेलकूद में खोखो में सामिल बच्चे जो राज्य स्तरीय खेले थे उनको भी मेडल देकर सम्मानित किया उनमें अनुभव यादव और साथियों का सम्मान किया गया ।इस अवसर विनोद हर्ष ,चंद्र बसु यादव,श्रीमती कल्पना भदोरिया अनिल सिंह बुधमोहन सिंह,सौरभ अग्रवाल और बहुत से पालक शिक्षक गण ब्लॉक के सीएसी भारत सिंह सुरित रजवाड़े जयंत खानवलकर कौशल नाथ तिवारी,चंद्रिका यादव अजय गुप्ता ,बलदाऊ देवांगन,सत्येंद्र नाथ योगी सुनील कुमार यादव सहित सभी सीएसी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में नेवता भोज का आयोजन श्री डुमेश वर्मा जी प्रधान पाठक स्वामी आत्मानंद स्कूल उदयपुर के द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भाषण स्वामी आत्मानंद स्कूल उदयपुर के प्राचार्य श्री चद्रभूषण सिंह के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन विकास खंड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव ने किया।