0*क्या एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में कमिशन के सामने कोल इंडिया के सभी नियम कानून हुए सिथिल जहां जिम्मेदार जॉच एजेंसियां भी नहीं उठा पर रही है कोई कदम ?*
सुरजपुर/भटगांव। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के दुग्गा महान ओसीएम में जुगाड़ टेक्नोलॉजी वाले गुणों से जितने भी कर्मचारी है सभी एसईसीएल महाप्रबंधक भटगांव क्षेत्र प्रदीप कुमार से मिली संरक्षण और महाप्रबंधक को खुश कर नियम विरुद्ध डेजीगनेशन से हटकर पदों में कार्य कर रहे और सूत्रों के अनुसार ये कर्मचारी हजारी लगाकर घर से ही बंद खदानों में अपनी नौकरी पका रहें है जो सिंह इन और आउट के समय ही कार्य क्षेत्र में उपस्थित होते है।
*डेजीगनेशन से हटकर कराया जा रहा है कर्मचारियों के मनमुताबिक काम*
एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में ट्रिपमेनो को हाजरी बाबू और विलिंग कलर्क के पदों पर कराया जा रहा है काम जिनमें अमित कुमार सिंह पद ट्रिपमैन कार्य- हाजरी बाबू, (एम. टी. के.) का कर रहे है, जबकि इनका कार्य महान- 03 ओसीएम में ट्रिप की गिनती करना है, उसी प्रकार हरिमोहन गुप्ता ट्रिप मैन, कार्य-बिलिंग क्लर्क का कर रहे, उनका भी महान- 03 में ट्रिप गिनती का कार्य है।
*कई कर्मचारियों से वास्तविक कार्य को न कराकर कराया जा रहा है दूसरा काम*
महान ओसीएम बंद खदान में एक्सवेशन विभाग के कई कर्मचारी वास्तविक कार्य को छोड़ कर रहे अन्य कार्य, जिन कर्मचारियों का पद फिटर (एक्सवेशन) का है उन्हें महान ओसीएम में इलेक्ट्रीशियन का कार्य कराया जा रहा है जबकि उनकी आवश्यकता महान- 03 या वर्कशाप भटगांव में है। ठीक उसी तरह बंद खदान महान- ओसीएम में दो प्यून को रखा गया है जबकि बंद खदानों में उनका कार्य नही है उन प्यूनों का भी महान- 03 स्थानांतरण हुआ था पर आज तक इन्हें रिलीज नही किया गया है।
*यह है वर्तमान में महान- 01 का मेन पावर*
*माइनिंग* - ओवरमैन- अरशद अंसारी, मा० सरदार - अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार (मैनेजर का PA का कार्य है), *एम्सवेशन* - फीटर - विजय चतुर्वेदी, अजय सिंह, ओंकार सिंह, *ई एंड एम (E$M)* - फोरमैन - राजेश तिवारी, कमलेश पटेल, बृजेश त्रिपाठी (एम्सवेशन), *इलेक्ट्रीशियन* - हरिनाथ, बाबूलाल पटेल, मिथिलेश सिंह, आर.एन द्विवेदी, *सेफ्टी ऑफिस* - रामसिया कारपेंटर (इलेक्ट्रीशियन), *सर्वे* - राजेश यादव, *एम.टी.के* - अमित कुमार सिंह (पद- ट्रिपमैन), *प्यून* - लालमेन बाई, मुन्नी (कटे-1), महान-03 स्थानांतरण के बाद भी रिलीज नहीं वही *बिलिंग* - हरिमोहन गुप्ता (ट्रिपमैन), *विलिंग क्लर्क* - शबनम खातून (कटे-1), *सी.एम.पी.एफ* - डी.एन.सिंह - कलर्क, *सिक्यूरीटी विभाग* - शंभूनाथ सिंह, सीता शरण, पुरुषोत्तम, श्री प्रसाद।
क्या एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक के संरक्षण के बिना कार्य क्षेत्र नियम विरुद्ध कार्य कराया जा सकता है और क्या नियम विरुद्ध कार्य करने वाले कर्मचारियों को बिना चढ़ावा का महाप्रबंधक भटगांव द्वारा संरक्षण देना संभव है, जरा सोचिए जब एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में कर्मचारियों से नियम विरुद्ध कार्य कराए जा सकते है उस एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में महाप्रबंधक के संरक्षण में क्या क्या कारनामा होता होगा ?