सुरजपुर। यूवा कांग्रेस नेता अविनाश यादव ने जिले में संचालित तमाम निजी स्कूलों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया की नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही निजी स्कूल की मनमानी शुरू हो गई है, प्रत्येक वर्ष सिलेवस के साथ ड्रेस कोड का बदलाव सैक्षणिक सामग्री और ड्रेस कोड का एक निश्चित दुकान से लेने पर दबाव बनाना अभिभावकों पर इसका आर्थिक दबाव बनता जा रहा है,जबकि अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य को देखते हुए सब मांगो को पूरा करने के लिए अनाप शनाप राशि खर्च करने को विवश है,वही स्कूलों की यदि स्थिति की बात किया जाए तो तमाम ऐसे स्कूल संचालित है जो की अपने शिक्षा के नीति का मापदंडों को पूरा नहीं करते है, प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए की अभीभावको पर निजी स्कूलों के रोज बदलते नियमो का गहरा आर्थिक प्रभाव ना पड़े।