0*उपमुख्यमंत्री ने त्वरित कार्यवाही का दिया आश्वासन*
बसंत यादव डाँड़गांव। 15 जून 2024 छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अजय क्षत्रीय एवं प्रांतीय महासचिव सुनील मिश्रा के नेतृत्व में प्रांतीय दल ने उप मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रदेश के मनरेगा कर्मचारियों के लिए एक बेहतर मानव संसाधन नीति तैयार करने मांग रखी। नौकरी के 18 वर्ष बाद भी सेवा सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे कर्मचारियों की मांगों को उपमुख्यमंत्री ने संवेदनशील मुद्दा मानते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मनरेगा योजना मे छत्तीसगढ़ राज्य मे रोजगार सृजन मे पिछले 4 साल का रिकार्ड टूटा है एवं लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यो एवं अमृत सरोवर के निर्माण मे छत्तीसगढ़ राज्य की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है। माननीय पंचायत मंत्री ने भी इस कार्य के लिए सभी कर्मचारियो को बधाई दिया।
विदित हो कि इसी साल मार्च मे राजस्थान की भाजपा सरकार ने मनरेगा कर्मियो के हित मे फैसला लेते हुए नियमितीकरण किया, जिससे कर्मचारियो मे नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। छत्तीसगढ़ मे अन्य योजनाओ जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महिला बाल विकास विभाग एवं अन्य योजना मे कर्मचारियो के लिए पूर्व से मानव संसाधन नीति लागू है।
विगत 18 साल मे छत्तीसगढ़ राज्य ने मनरेगा योजना मे कई कीर्तिमान स्थापित किए है एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड जीते है, किंतु इसी योजना मे काम करने वाले एवं धरातल पर योजना का क्रियान्वयन करवाने वाले कर्मचारी आज भी अपनी सामाजिक सुरक्षा एवं नियमितीकरण के लिए आस लगाये बैठे है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लोगो के लिए पक्के आवास बनाने, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्राम/ग्राम पंचायतो को ओडीएफ प्लस करने का काम भी मनरेगा कर्मचारी ही कर रहे है।