सूरजपुर। आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त काउंटिंग ऑब्जर्वर ए.बी विजय कुमार की उपस्थिति में द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 04 जून को होने वाली मतगणना हेतु जिला संयुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र पैकरा व तीनों विधानसभा के एआरओ उपस्थित थे।