सुरजपुर/ बिहारपुर। जनपद पंचायत ओडगी के ग्राम पंचायत बिहारपुर में मनरेगा के तहत चल रहे अमृत सरोवर योजना अंतर्गत तालाब गहरी करण निर्माण कार्य में फर्जी हाजिरी भरकर लाखों का राशि आहरण करने की बात सामने आ रही है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा के द्वारा खबर के माध्यम से कलेक्टर से की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिहारपुर में अमृत सरोवर योजना अंतर्गत तलाब गहरी में लगभग 1236 लाख रुपए की लागत से बन रहे तालाब का निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त निर्माण कार्य में रोजगार सहायक
सुशिला सिंह के पति अवधेश सिंह के द्वारा पुरा रोजगार सहायक सचिव का काम किया जा रहा है एवं मेंट रामलल्लु कोल रमेश बैस के द्वारा फर्जी हाजिरी भरकर राशि आहरण करने बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि राजनैतिक प्रतिद्वंदता के कारण रोजगार सहायक एवं मेंट द्वारा दूसरे गांव के मजदूरों के नाम पर भी हाजिरी भर दिया जाता है।
इस पूरे मामले की खबर प्रकाशित हो जाने के बाद संबंधित विभाग जांच के उपरांत क्या उचित कार्यवाही करती है यह देखने वाली बात होगी। या संबंधित अधिकारी साठ गांठ करके लिपा पोती करते हैं