सूरजपुर। बजरंग दल के कार्यों से प्रभावित होकर लगातार युवाओं में उत्साह व बजरंग दल से जुड़ कर कार्य करने में रुचि रखने के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला सूरजपुर के विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रकदा मे सैकड़ो ग्राम वासियों ने बजरंग दल का हाथ थामा है।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री संजय कुमार, जिला संयोजक सुजीत सिंह , जिला सह संयोजक अनुज साहू, प्रखंड संयोजक सूरजपुर रोहित कसेरा, प्रखंड संयोजक बिश्रामपुर गोलू कसेरा, प्रखंड संयोजक रामानुनगर प्रहलाद मिश्रा, खंड संयोजक बिश्रामपुर मन्नी मिश्रा, जयनगर खण्ड संयोजक आशीष ठाकुर, खण्ड संयोजक चंदरपुर आकाश देवांगन बजरंग दल के जोशीले संक्रिय कार्यकर्ता संजय महतो के उपस्थिति में बजरंग दल प्रखंड भैयाथान खण्ड सिरसी ग्राम पंचायत रकदा का गठन किया गया। जिसमें नवीन कार्यकारणी का गठन के साथ साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना एवं शस्त्र पूजन कर सभी को नवीन दायित्व से सम्मानित किया गया।
जिसमें ग्राम पंचायत रकदा से ग्राम अध्यक्ष मुन्नाराम राजवाड़े, ग्राम उपाध्यक्ष, बेला राजवाड़े, ग्राम मंत्री राम वृछ राजवाड़े, ग्राम सह संयोजक चन्द्रदेव राजवाड़े, ग्राम गो-रक्षा प्रमुख दिलीप राजवाड़े, ग्राम सुरक्षा प्रमुख अंकित तिवारी, ग्राम ब्लोउपासना प्रमुख विवेक राजवाड़े, ग्राम साप्ताहिक प्रमुख योगेश राजवाड़े, ग्राम सतसंग प्रमुख दिनेश राजवाड़े को बनाया गया इसी कड़ी के बीच सदयस् के रूप मे सेकड़ो युवाओ ने देश का बल बजरंग दल के नारे के साथ सदयस्ता ग्रहण की।
इसी प्रकार से ग्राम पंचायत बसदई(लोधीमा) से विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल से बसदई खंड अध्यक्ष लक्षमण राजवाड़े, खंड उपाध्यक्ष वीरेंद्र महराज, खंड मंत्री निर्मल राजवाड़े इसी के साथ खंड संयोजक मोहित राजवाड़े, खंड सहसंयोजक हेमनारायड़ राजवाड़े, खंड गो-रक्षा प्रमुख रवि राजवाड़े, खंड ब्लोउपासना प्रमुख उमेश राजवाड़े, खंड सत्संग प्रमुख प्रिंस महराज, खंड साप्तहिक प्रमुख नील गुप्ता एवं अन्य लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।