*क्या रामगढ़ रेंज सुरक्षित हाथों में है या उच्च अधिकारी की मिली भगत है।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*क्या रामगढ़ रेंज सुरक्षित हाथों में है या उच्च अधिकारी की मिली भगत है।*

 


*लगभग डेढ़ वर्ष पहले बाघ की हुई थी मौत।* 





कोरिया। वन की जीवो की रक्षा की बात करने वाले शायद यह भूल गए की महज कुछ दिनो पहले ही रिहण्ड के मुहाली में पेड़ो की कटाई का मामला सामने आया था क्या ऐसे में वनों की जीवो की सुरक्षा को ताक में रखकर दो जगह का प्रभार दिया गया है क्या इस कोरिया वनमण्डल या एमसीबी वन मंडल छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई भी रेंजर नही है जिनको उच्च अधिकारियों के द्वारा पदस्थ कर सके ऐसा इस लिए नही हो रहा की सिस्टम का संचालन कही और से होता है मिली जानकारी के अनुसार रेंजर तो है जिन्हे पदस्थ किया जा सकता है मगर कही न कही सिस्टम पर सबसे बड़ा सवाल है आप को लगभग डेढ़ वर्ष पहले रामगढ़ वन परिक्षेत्र में एक बाघ की मौत हुई थी जो बहुत बड़ी घटना थी इसके बाउजुद वनों की जीवो की सुरक्षा को लेकर सूरजपुर के रेंजर को इसकी सुरक्षा दी गई है कही ना कही सवाल या निशान है वन के जीवो के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा इसका जवाबदेय आखिकार कौन होगा यह सिस्टम कहा से पनपता है सरकार द्वारा जंगल के जीवो को बचाने के लिए एक से एक योजनाएं लाए जाते है ताकि जंगल के जीवो का रक्षा हो सके सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिंहण्ड वन परिक्षेत्र में जमकर भ्रष्टचार हुआ है जिसके खुलासे समाचार के माध्यम से किया जाएगा रिंहण्ड के पदस्थ रेंजर क्या रामगढ़ की वन की जीवो सुरक्षित करने में सफल होंगे।

"
"