विक्की चक्रधारी कलुआ। सूरजपुर के रामानुजनगर अंतर्गत देवनगर खण्ड व कृष्णपुर खण्ड में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की कार्यकारिणी का गठन बजरंग दल के विभाग संयोजक दिनेश साहू एवम सूरजपुर जिला सह संयोजक संजय कुमार की उपस्थिति में किया गया, साथ ही सूरजपुर नगर के बजरंग दल संयोजक अनुज साहू, साप्ताहिक मिलन प्रमुख पवन गुप्ता , गौसेवा प्रमुख पुष्पेंद्र अग्रहरि उपस्थित रहे। जिसमें सर्वसम्मति से देवनगर बजरंग दल खण्ड संयोजक विनय प्रताप कुशवाहा खण्ड सह संयोजक लोकेश सोनवानी, गौसेवा प्रमुख नवीन तेन्दुल, सुरक्षा प्रमुख सहदेव साहू, विद्यार्थी प्रमुख आदर्श साहू, साप्ताहिक मिलन प्रमुख रोहित चक्रधारी की नियुक्ति की गई, इसी प्रकार कृष्णपुर बजरंग दल खण्ड संयोजक विक्की चक्रधारी, खण्ड सह संयोजक अमन राजवाड़े, गौसेवा प्रमुख दीपू पंडया, सुरक्षा प्रमुख मुकेश राजवाड़े, विद्यार्थी प्रमुख आशीष सोनवानी, साप्ताहिक मिलन प्रमुख तुषार राजवाड़े की नियुक्ति की गई, साथ ही देवनगर ग्रामीण प्रयाग राज पांडेय, अभिमन्यु देवांगन, शैलेंद्र साहू, तथा कल्याणपुर ग्रामीण पंकज साहू, राजू देवांगन एवम परसापारा ग्रामीण सूरज राजवाड़े, गौतम राजवाड़े, व अगस्तपुर ग्रामीण टी एस विश्वकर्मा, देवदत राजवाड़े, विकास राजवाड़े को उक्त ग्रामीणों में बजरंग दल की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया ।जिसमें सदस्य के रूप में रितिक तेन्दुल, विवेक साहू, गुलाब सोनवानी, दिनेश सोनवानी, विकास राजवाड़े, आशीष राजवाड़े, खिलानंद राजवाड़े, संजय राजवाड़े, देवनन्द सिंह, कामता राजवाड़े, अमित चौधरी, दीपक राजवाड़े, शिवम सोनवानी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।