महेंद्र मराबी रामानुजनगर। हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा के दौरान विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पंचायत जगतपुर में क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह द्वारा ग्राम पंचायत जगतपुर के पोड़ीपारा बाजार में 10.00 लाख रुपए लागत की चबूतरा व शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही उन्होंने वहां एकत्रित ग्रामवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में संबोधन में श्री सिंह द्वारा ग्रामवासियों को बताया कि हमारी सरकार निरंतर विकास के कार्यों को कर रही है, एवं जगतपुर ग्राम पंचायत के विकास को भी ध्यान में रखा जा रहा है। साथ ही ग्राम के कई निर्माण कार्यों छेरी मचान खेल मैदान में मिनी स्टेडियम निर्माण, जगतपुर से मकरबंधा पहुंच सड़क, जगतपुर से पंचवटी रामतीर्थ पहुंच सड़क निर्माण एवं पुलिया निर्माण हेतु संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा है।
इस दौरान ग्राम जगतपुर के सरपंच अनीता सिंह एवं ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय विधायक के समक्ष कई मांगे रखी, विभिन्न मांगों में सरपंच जगतपुर के विशेष आग्रह पर श्री सिंह ने ग्राम जगतपुर हेतु सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10.00 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान किए जाने की घोषणा की। सरपंच एवं ग्रामवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े एवं जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति उषा सिंह ने भी ग्राम वासियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में राजीव सिंह उपाध्यक्ष मंडी समिति सूरजपुर, प्रदीप साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामानुजनगर, जनपद सदस्य श्रीमती प्रमिला सिंह, सरपंच श्रीमती अनीता सिंह,परमेश्वर यादव विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती आनंद कुंवर,चंद्रदत्त दुबे, नरेश कुमार सिंह, ग्राम के सचिव, पंच, गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।