राकेश जायसवाल सूरजपुर। जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय भवंरखोह में विगत दिवस को पालक शिक्षक छात्र बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पालकों से स्कूल में प्रदाय की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। पालकों ने इस अवसर पर स्कूल में शिक्षक, खेल सामग्री सहित अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत चर्चा किया। शिक्षकों के द्वारा पालकों को स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं जैसे मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति, गणवेश आदि के बारे में विस्तृत जानकारी बताया गया।साथ ही पूर्व माध्यमिक शाला भवंरखोह के शिक्षक असली राम सिदार ने पालकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। जितने भी अपने आस पास के लोगों का जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं।
*बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति*
स्कूल के बच्चों ने पालकों के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। इसमें मुख्यातिथि के रूप में भवंरखोह के सरपंच देवकुवंर शांडिल्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में भवंरखोह की उपसरपंच राममनी यादव उपस्थित रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला भवंरखोह व प्राथमिक शाला सेमर खुर्द के नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुतियां दी। विभिन्न गानों पर नृत्य, गीत, कविताएं, नाटक प्रस्तुत किए। जिनमें विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ अतिथि व भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल ओड़गी मीडिया प्रभारी प्रियंशु यादव ने बच्चों को पुरस्कार के रूप में कापी पेन पहाड़ा पेंसिल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शाला भवंरखोह के प्रधान पाठक शिवरतन सोनपाकर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पुष्प चंद दुबे, शिक्षिका आशा , लक्ष्मी, इंद्रावती यादव, बाबूलाल, सरपंच पति सुकुल सिंह, पंच गण , ग्रामीण जन व भारी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।