*मायुमं ने स्थापना दिवस पर किया गर्म कपड़ों का वितरण, कन्या छात्रावास में बच्चियों तक पहुंचे मंच के कार्यकर्ता*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*मायुमं ने स्थापना दिवस पर किया गर्म कपड़ों का वितरण, कन्या छात्रावास में बच्चियों तक पहुंचे मंच के कार्यकर्ता*



राकेश जायसवाल सूरजपुर। नगर के प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास में स्थानीय मारवाड़ी युवा मंच की शाखा के द्वारा अखिल भारतीय मरवाड़ी युवा मंच का 39 वां स्थापना दिवस मनाते हुए बच्चियों के बीच पहुंच गर्म कपड़ों में उन्हें शाल वितरण किया गया। इस दौरान एल्डरमैन राहुल अग्रवाल व मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुमित मित्तल के नेतृत्व में मंच कार्यकर्ताओं ने कन्या छात्रावास में पहुंच बच्चियों का उत्साहवर्धन किया और छात्रावास में उपस्थित 92 बच्चियों सहित आश्रम की दीदियों को भी शाल वितरण किया। आयोजन के दौरान मंच के आयुष गर्ग, अध्यक्ष हिमांशु तायल, सचिव विकास जैन, रौनक जैन, संस्कार अग्रवाल, मुकुल मित्तल, अंकित अग्रवाल, नीरज गोयल, परमेश्वर राजवाड़े, विकास साहू व कन्या छात्रावास प्रबंधन की शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। आयोजन के दौरान एल्डरमैन राहुल अग्रवाल ने बच्चियों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और किसी भी प्रकार की दिक्कत व मदद के लिए मंच परिवार की ओर से यह आश्वस्त कराया कि मंच की शाखा बच्चियों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगी।  

पेयजल व रौशनी की आयी मांग पर हुई पहल।

एल्डरमैन राहुल अग्रवाल के समक्ष 100 सीटर कन्या छात्रावास में जरूरतमंद बच्चियों के द्वारा पेयजल की समस्या व परिसर में एलईडी लाईट की मांग की गई। जिस पर उन्होंने त्वरित नगर पालिका में इस आशय को लेकर प्रबंधन से बातचीत कर अविलंब दोनों समस्याओं के निराकरण की पहल की।

"
"