सूरजपुर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ट की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, संगठन के विस्तार पर बनी रणनीति

ब्रेकिंग न्यूज़ :

सूरजपुर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ट की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, संगठन के विस्तार पर बनी रणनीति


 सूरजपुर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ट की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, संगठन के विस्तार पर बनी रणनीति 

सूरजपुर । पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर का बैठक न्यू रेस्ट हाऊस में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार साहू के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य रुप से प्रदेश महामंत्री निचिकेता जायसवाल प्रदेश महामंत्री मेंहदी लाल यादव प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता समन्वयक मंगला यादव प्रदेश सचिव नवीन जायसवाल प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र गुप्ता किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विमलेश तिवारी बलरामपुर पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष अनिल कुशवाहा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।


 बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री नचिकेता जायसवाल ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग का बैठक आगामी रणनीति कैसी होगी किस प्रकार संगठन कार्य का रूपरेखा होगा और सभी ब्लॉकों को भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ करने इस कार्यकारिणी का विस्तार को लेकर यह बैठक आहूत किया गया था। 


बैठक में विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिया गया वही कॉंग्रेस  कार्यकर्ताओ को विधायको द्वारा तवज्जो नही दिए जाने की बात कार्यकर्ताओ द्वारा बैठक में उठाई  गई एवं रोष प्रकट किया गया वही जिले में पिछड़ा वर्ग के 54 प्रतिसत वोट होने के बावजूद पिछड़ा वर्ग के साथ सौतेला व्यवहार विधायको द्वारा किये जाने पर गहरी चिंता प्रकट की गई तथा अब जब एक वर्ष शेष है विधान सभा चुनाव में तब जिले के पिछड़ा वर्ग का गठन हो रहा है यह भी गुट बाजी के कारण कांग्रेस संगठन मजबूत नही हो सका कार्यकर्ताओ के आरोप प्रत्यारोप को गम्भीरता से सुना निचिकेता जायसवाल ने सभी ब्लॉक में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की बैठक कर जल्द संगठन को मजबूत करने की बात कही वही भारत जोड़ो यात्रा जल्द ही सभी ब्लाकों में हमारे प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा समस्त ब्लॉकों में शुरुआत की जाएगी और विस्तारित कार्यकारिणी अगले माह के 15 तारीख तक घोषित कि जायेगी। सूरजपुर जिले में हमारे पिछड़े वर्ग से 54 प्रतिशत लोग आते हैं जिसमें पंच से लेकर जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य विधायक सांसद को जीत दर्ज कराने में हमारी बहुत बड़ी योगदान रहती है। इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछड़ा वर्ग का अलग से गठन किया है। पिछड़ा वर्ग के लोगों को जागरूक करने के लिए हमे ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन मेहंदी लाल यादव एवं आभार महेंद्र कुमार साहू द्वारा किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित राकेश गुप्ता , राकेश जायसवाल, भूपेन्द्र राजवाड़े, बालमुकूद दास, भूपेंद्र साहू, सोपाडी लाल, विजय साहू ,अभय गुप्ता ,मधुसूदन साहू ,पुनीत गुप्ता ,सकती ठाकुर,अजीत यादव, राजेश्वर प्रजापति ,आजम खान,लालू जायसवाल,राजेंद्र यादव,अशोक देवांगन,बलबीर यादव,राजेंद्र साहू,सीताराम साहू,रूप दास, रामचंद्र यादव,बागिशा देवांगन, पल्लवी, प्रेम रजवाड़े, हिमाचल रजवाडे, समरत प्रजापति, रूपनारायण रजवाड़े,अवनीश कुमार यादव, अन्न दास मानिकपुरी एव पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।

"
"