राकेश जायसवाल सूरजपुर
सूरजपुर । एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के बालोद स्थानान्तरण पर पुलिस परिवार सूरजपुर ने आयोजित कर एसडीओपी को विदाई दी। विदित हो कि एक वर्ष तक जिले में अपनी सेवाएं देने के बाद एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी का स्थानान्तरण डीएसपी बालक विरूद्ध अन्वेषण शाखा जिला बालौद हुआ है। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू व पुलिस राजपत्रित अधिकारियों ने स्थानान्तरित एसडीओपी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने कहा कि एसडीओपी गीता वाघवानी सदैव अपने कार्यो के प्रति सजगता के साथ कार्य कर अधिनस्थों को सहयोग व मार्गदर्शन देते रहे। कर्तव्य निष्ठ रहते हुए अनुशासन को बनाए रखा। जिले में बेहतर कार्य किये, पुलिस की अभियानों, खासकर बाईक चोरों पर कार्यवाही, उठाईगिरी सहित अन्य मामलों के खुलासा में इनकी अहम भूमिका रही इससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा, इनकी पुलिसिंग में संवेदनशीलता दिखती थी, न दिन देखा न रात हर परिस्थितियों में अधिनस्थों के साथ डटे रहा और कार्यवाहियों को गति दिया। एसडीओपी गीता वाघवानी ने जिले में किए अपने कार्यो के बारे में अनुभव साझा कर कहा कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अच्छा कार्य करने और कई कार्यवाहियों के दौरान अच्छी चीजे सीखने का मौका मिला, यहां की पुलिस टीम अच्छी है और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग एवं संवेदनशील है, किसी भी कार्य को टीमवर्क करते हुए सफलता हासिल करती है। इस अवसर में जिले के पुलिस अधिकारियों के द्वारा स्थानान्तरित एसडीओपी को पुष्पगुच्छ भेटकर उनका सम्मान किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।