राकेश जायसवाल सूरजपुर/
सूरजपुर। उपसंचालक कृषि सूरजपुर दिनेश चंद्र कोसले के द्वारा प्रतापपुर विकासखंड के श्याम नगर, सकलपुर, सोनगरा में फसलों की गिरदावरी कार्य का सघन अवलोकन किया गया। उन्होंने इसके साथ साथ धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों को उनके खसरा नंबर जिसमें पिछले वर्ष उन्होंने धान की फसल ली थी और इस वर्ष उसमें दलहन, तिलहन, गन्ना, कोदो, कुटकी, रागी की फसल ली है, इसका गहन सत्यापन किया। उनके सत्यापन कार्य में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभीषेक सिंह द्वारा किये गये प्रयास की सराहना करते हुए निरंतर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहा उपस्थित किसानों से राजीव गांधी किसान न्याय योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की ।