केक काट विद्याथियों ने हर्षोल्लास से मनाया शिक्षक दिवस

ब्रेकिंग न्यूज़ :

केक काट विद्याथियों ने हर्षोल्लास से मनाया शिक्षक दिवस

 


राकेश जायसवाल सूरजपुर/

सूरजपुर। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को प्रकाशित करने के लिए शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक वह प्रकाश रूपी पुंज है जो व्यक्ति के जीवन में व्याप्त तिमिर को दूर करके उनके जीवन को प्रकाशित करती है। इसीलिए हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षकों का बड़ा महत्व है।  शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय उमावि कोटेया प्रेमनगर में छात्रों के द्वारा केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों शिक्षकों के सम्मान के साथ छत्तीसगढ़ के संस्कृति को संजोए हुए मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी विद्यालय के साथ प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य लिनु मिंज ने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों के साथ छात्रों के जीवन में आने वाली नैतिक मूल्यों, अनुशासन के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों पर विशेष बल दिया जाता है, ताकि छात्रों में सर्वांगीण विकास हो सके और अपने जीवन में सफलता को प्राप्त करे। विद्यालय में कला, विज्ञान व कामर्स संकाय है जिसमें छात्रों को अपने इच्छानुसार विषय लेने का अवसर मिलता है। हमारे विद्यालय में स्काउट गाइड संचालित है जिसके तहत छात्रों में सामाजिक व व्यवहारिक ज्ञान सिखाई जाती है।  इस अवसर पर संकुल समन्वयक मुकेश भारद्वाज, व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव, अमरजीत सोलंकी, बंशी बिंझवार, जेल्स आशीशी लकड़ा, गोपाल मैत्री,  कु. रीता बर्मन, छात्रावास अधीक्षक रामचरण साहू, मसत सिंह, प्रकाश सिरदार, रूपचंद्र सिरदार व दिनेश कुमार अर्गल के साथ विद्यालयीन कर्मचारी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
"
"