मंत्रीपरिषद के नौ पदों के दावेदारों का किस्मत मतपेटी में कैद , मतदान को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह , मतदान केन्द्रों में 78 प्रतिशत हुआ मतदान , हार-जीत को लेकर बच्चे गांव गलियों में कर रहे चर्चाएं

ब्रेकिंग न्यूज़ :

मंत्रीपरिषद के नौ पदों के दावेदारों का किस्मत मतपेटी में कैद , मतदान को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह , मतदान केन्द्रों में 78 प्रतिशत हुआ मतदान , हार-जीत को लेकर बच्चे गांव गलियों में कर रहे चर्चाएं


राकेश जायसवाल सूरजपुर/

सूरजपुर। शासकीय प्राथमिक शाला झारपारा में युवा एवं इको क्लब के मंत्रिपरिषद् के 9 पदों के लिए निर्वाचन हुआ। निर्वाचन में 78 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। नन्हें प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो गई है। मतदान करने सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्र पर बच्चों की भीड़ जमा होने लगी तथा नौ बजे मतदान प्रारंभ होते ही बच्चों ने मतदान किया। मतदान केन्द्र पर नन्हें मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। बच्चों ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने किया। इस दौरान मतदान को लेकर बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला। मतदान के बाद गाँव में बच्चे जीत - हार की चर्चा करते रहे। मतदान सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए पीठासीन अधिकारी कुमारी इन्दुउषा सिंह सावपारा, विक्रम विश्वकर्मा सावपारा, कुमारी राधिका साहू झारपारा, कुमारी चिंकी साहू सावपारा, संदीप साहू झारपारा एवं पुलिस गार्ड के रूप में आयुष विश्वकर्मा सावपारा को नियुक्त किया गया। चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरतने एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने के उद्देश्य से विद्यालय के छात्र - छात्राओं के साथ शासकीय प्राथमिक शाला सावपारा सोनपुर के 4 छात्र - छात्राओं को मतदान दल अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया गया। इस मतदान दल को शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल के द्वारा चुनाव प्रशिक्षण दिया गया।

पद अनुसार बना मतपत्र

युवा एवं इको क्लब झारपारा के निर्वाचन प्राधिकारी गौतम शर्मा ने बताया कि इस निर्वाचन में सभी पदों के लिए चुनाव मतपत्र के माध्यम से हुआ। सभी पदों के लिए समान आकार के अलग - अलग पद के लिए अलग - अलग रंग के मतपत्र जारी किये गये थे । प्रधानमंत्री पद के लिए पीला,शिक्षामंत्री के लिए लाल,स्वास्थ्य मंत्री के लिए सफेद,खेलमंत्री के लिए गुलाबी,पर्यावरण मंत्री के लिए आसमानी, स्वच्छता मंत्री के लिए नारंगी,जलमंत्री के लिए भरा,सांस्कृतिक मंत्री के लिए बैंगनी, और अनुशासन मंत्री के लिए हरे रंग का मतपत्र जारी किया गया । मतपत्र में प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह होता है ।

बच्चों ने मतपेटी में पर्ची डाल किया मतदान

मतपत्र के माध्यम से ही नन्हें मतदाताओं ने अपने पसंदीदा प्रत्याशी के नाम या चुनाव चिन्ह या इन दोनों के बीच खाली स्थान पर या दो बड़ी-बड़ी रेखाओं के बीच मोहर लगाकर एवं इस मतपत्र को मतदान अधिकारी द्वारा बताये अनुसार फोल्ड करके मतपेटी में डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में पहचान पत्र के रूप में सभी मतदाताओं ने आधार कार्ड का उपयोग किया। इस निर्वाचन में शिक्षिका श्रीमतीअनिता पैकरा ने सहायक निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाई। युवा एवं इको क्लब सूरजपुर के जिला समन्वयक कमल किशोर पाण्डेय के द्वारा चुनाव आब्जर्वर के रूप में मतदान का निरीक्षण किया गया और मतदान अधिकारियों व मतदाताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

"
"