कबड्डी प्रतियोगिता में ऊंचडीह ने जीता विजेता का खिताब , देवनगर को 28 अंको से किया परास्त

ब्रेकिंग न्यूज़ :

कबड्डी प्रतियोगिता में ऊंचडीह ने जीता विजेता का खिताब , देवनगर को 28 अंको से किया परास्त


भूपेन्द्र राजवाड़े सूरजपुर/


सूरजपुर। ग्राम पंचायत नमदगिरी में आयोजि सिद्धी विनायक गणेश पूजा रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में ऊंचडीह की टीम ने देवनगर को हरा विजेता के खिताब पर कब्जा किया। ग्राम नमदगिरी में आयोजित रात्रिकालीन क बड्डी  प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें अन्य टीमों क ो हराते हुए ऊंचडीह व देवनगर की टीम ने फाईनल में प्रवेश किया। जहां दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच हुई। जिसमें ग्राम ऊंचडीह की टीम ने देवनगर की टीम को करारी शिकस्त देते हुए 28 अंकों की बढ़त बना विजेता के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। इस दौरान समिति के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। विजेता टीम में ठाकेन्द्र राजवाड़े, भोला राजवाड़े, भागवत राजवाड़े, दीपक राजवाड़े, राजा राजवाड़े, मुकेश सारथी सहित टीम के सदस्यों ने अपनी टीम को विजयी बनाने पूरे सूझबूझ के साथ फाईनल मुकाबला में प्रवेश किया और टीम को विजेता का खिताब दिलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विमलेश दत्त तिवारी ने कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास के लिए बेहद जरूरी है और खेल व्यक्ति को उर्जावान बनाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और उनका खेल कौशल निखरता है। उन्होंने खेल विजेता टीम को जीत की बधाई दी। वहीं उपविजेता टीम को हर से सीखने कहा। इस दौरान आयोजन समिति, ग्रामीण व खेलप्रेमी उपस्थित थे।
"
"