सूरजपुर। दिव्यांग सेवा संघ ने सूरजपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दिव्यांग संघ को भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि दिव्यांग भाई बहनों को जिला एवं ब्लाक स्तरीय बैठक एवं अन्य कार्यक्रम को करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे दिव्यांगजनों को बहुत ही दिक्कत होती है। दिव्यांग जनों के पास इतना धन नहीं है की किराये में भवन खरीद सके। इन सभी परेशानियो को देखते हुए तत्काल प्रभाव से किसी शासकीय भूमि का आवंटन कर उसमे भवन निर्माण कराने की अनुमति देने की मांग की गई है।
इस दौरान उपाध्यक्ष खज्जाद हुसैन, रेवती रमण राजवाड़े, उमाशंकर राजवाड़े, इंद्रजीत ठाकुर, गोदन राम, धनेश्वर राजवाड़े, दुर्गा बाई,गंगाराम, पिंटू देवांगन, हेम नारायण राजवाड़े आदि उपस्थित रहे।