अंबिकापुर। विश्व रक्तदान के अवसर पर अंबेडकर क्रांति सेना छत्तीसगढ़ के अपील पर पुरे सरगुजा संभाग के सभी जिले से,और सभी समाज से आए लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान मानव कल्याण,समाजहित में किया। जिसका समय 9 बजे से 2 बजे तक रखा गया था,सरगुजा के कोने-कोने से अंबिकापुर में ईलाज के लिए आते हैं, मरीजों को लगातार ब्लड का जरूरत पड़ता था,लेकिन समय पर कोई नही आता,ऐसे में मरीज अपने समाज प्रमुखों के पास कॉल करतें थे,समाज प्रमुखों ने इस पर विचार किया और रक्तदान शिविर आयोजित कर जिला हॉस्पिटल अंबिकापुर के ब्लड बैंक में रखवा दिया। जरुरत पड़ने पर मरीजों ब्लड मिल सकेगा भटकना नही पड़ेगा। इसमें कंवर यूथ क्लब और समाज के युवाओं से रक्तदान करने का अपील किया गया।जिसमें गोंड, कंवर,चेरवा,उरांव,कुशवाहा,समाज के युवाओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही अंबेडकर क्रान्ति सेना छत्तीसगढ़ इसका आयोजक रहा,इनके साथ कंवर युथ क्लब सरगुजा ने विश्व रक्तदान के अवसर अपने समाज के युवाओं से रक्तदान कराया। जिसमें प्रमुख रुप से अशोक पैकरा,संदीप कुशवाहा,आनन्द सिंह,कृष्णा नारायण प्रताप चेरवा,सत्यप्रकाश पैकरा,राम सिंह सांडिल्य,अजय टोप्पो,डीकेश सिंह,राजेश विश्वकर्मा,योगेश देवागांन,सूरजदेव सिंह,राजदीप पैकरा,अभिषेक पैकरा,अशोक सिंह,रामकुमार बंछोर , अजय पैकरा, शैलेंद्र पैकरा,राकेश पैकरा, सोनू पैकरा, नितिन खलखो,यमन सांडिल्य, रामकुमर पैकरा, रामाशंकर सांडिल्य, करन सिंह,दीपक पावले, विनय पावले, सत्यनारायण सिंह, नीलेंद्र पैकरा, संदीप टेकाम,राहुल सिंह, तेजबली पैकरा,बालकेश्वर पैकरा, सनेह प्रताप और अन्य समाज प्रमुख साथ में थे।